Gurugram News : ग्रुरुग्राम के लिए एक नई मेट्रो परियोजना की मंजूरी मिल गई है। जिससे शहर के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी। सेक्टर-56 से पंचगांव चौक तक मेट्रो लाइन के लिए हरियाणा सरकार को 15 दिन में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का आदेश दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी। इसके तहत पालम विहार को एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।
ग्रुरुग्राम से फरीदाबाद तक रैपिड मेट्रो के लिए भी जल्द होगा सर्वे
नई दिल्ली के निर्वाण भवन में केंद्रीय शहरी आवास विकास मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा के झज्जर के बाढ़सा एम्स को सेक्टर-9 से जोड़ने के लिए सर्वे शुरू किया जाएगा। इसके अलावा ग्रुरुग्राम से फरीदाबाद तक रैपिड मेट्रो के लिए भी जल्द सर्वे किया जाएगा। वहीं ओल्ड सिटी में हूडा सिटी सेंटर से हाइवे तक के मेट्रो रूट की स्थिति रिपोर्ट भी बैठक में प्रस्तुत की गई। फरीदाबाद से पलवल के बीच मेट्रो रूट को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद इसे आगे यूपी के जेवर तक जोड़ने की भी योजना है। वर्तमान में ग्रुरुग्राम में हूडा सिटी सेंटर, इफ्को चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर और द्रोणाचार्य जैसे मेट्रो स्टेशन हैं और साइबर सिटी से सेक्टर-56 तक रैपिड रेल सुविधा उपलब्ध है।
सेक्टर-56 से पंचगांव चौक तक मेट्रो रूट को मंजूरी
मंगलवार को हुई बैठक में सेक्टर-56 से पंचगांव चौक तक मेट्रो रूट को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 15 दिन में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का निर्देश दिया। ग्रुरुग्राम से झज्जर के बाढ़सा एम्स हॉस्पिटल तक मेट्रो रूट की स्टडी को मंजूरी मिल गई है। इस नए रूट को शहर से दिल्ली के इंटरनैशनल एयरपोर्ट के साथ जोड़ने का भी प्लान है। जिसमें पालम विहार या द्वारका के माध्यम से कनेक्शन होगा। आरआरटीएस प्रोजेक्ट को पहले सराय काले खां से धारूहेड़ा तक ही सीमित किया गया था, लेकिन अब इसे बावल और शाहजहांपुर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।