Gurugram News : गुरुग्राम में नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी तैयारी की है। ट्रैफिक अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार रात को आठ स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे। जहां ट्रैफिक पुलिस शराब के सेवन के बाद वाहन चलाने वालों की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि नववर्ष उत्सव के दौरान लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं। जिससे सुरक्षा पर खतरा बढ़ता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष ड्यूटी लगाई है, ताकि इस दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे।
लगाए जाएंगे आठ नाके, जहां होंगे 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
ट्रैफिक अधिकारियों के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या को विशेष रूप से आठ नाके लगाए जाएंगे। जिन पर 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इन नाकों पर 8 यातायात निरीक्षक, 16 जोनल अधिकारी, 40 ओआएस और 10 अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अब तक 1 जनवरी 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक शराब पीकर वाहन चलाने पर 25,968 चालान किए हैं, जिसमें 219 महिला चालकों के चालान भी शामिल हैं। नए साल की रात किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
2,000 पुलिसकर्मी करेंगे शहर की सुरक्षा
नववर्ष के जश्न में कोई भी अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। विशेष ड्यूटी पर तैनात 2,000 पुलिसकर्मी शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे। 65 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे और पुलिस चेकिंग करेगी, ताकि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। डीसीपी और अन्य अधिकारियों ने सभी जोन में शराब नाके लगाने की योजना बनाई है, ताकि नववर्ष 2025 को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके। पुलिस की विशेष नजर हुड़दंगियों पर रहेगी।