Gurugram News : सेक्टर-82 स्थित वाटिका सिटी कॉलोनी में 24 मीटर (सिग्नेचर एवन्यू) सड़क पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह की बारिश के बाद सड़क पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया था। जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने इस समस्या के समाधान के लिए मानेसर नगर निगम, जीएमडीए और बिल्डर प्रतिनिधियों को आदेश जारी किए थे, लेकिन पांच महीने बीतने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
इस सड़क से नहीं जोड़ा गया बरसाती नाला
स्थानीय निवाासियों के अनुसार, बरसाती नाले को इस सड़क से अब तक नहीं जोड़ा गया है। जब भी जीएमडीए अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की जाती है, तो उनका कहना होता है कि जमीन का अधिग्रहण न होने के कारण नाले का निर्माण नहीं हो सका है। हालांकि, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में जमीन से संबंधित आदेश दिए हैं और श्मशान घाट के बदले वैकल्पिक भूमि देने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी
बारिश के पानी के कारण सड़क पर दो से ढाई फीट तक पानी खड़ा हो जाता है। जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ने 11 जुलाई को इस सड़क का निरीक्षण किया था और जल निकासी का उचित प्रबंध करने के आदेश दिए थे, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। स्थानीय निवासियों को इस स्थिति से राहत नहीं मिल पा रही है और इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।