Tricity Today | PM Modi
Gurugram News : नोएडा दिल्ली और गाजियाबाद में मेट्रो की सुविधा अब हरियाणा के हाईटेक शहर गुरुग्राम को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। 16 फरवरी को रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ओल्ड गुरुग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेट्रो की भी आधारशिला रखेंगे। इस दौरान सेक्टर-44 में जीएमडीए कार्यालय के सामने स्थित पार्किंग एरिया में स्क्रीन लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री की रेवाड़ी जनसभा को पार्किंग परिसर में लगी स्क्रीन के माध्यम से लोग सुन पाएं, इसके इंतजाम करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निर्देश जारी कर दिए हैं।