बिहार बिजली विभाग का एसडीओ बनकर स्मार्ट मीटर के नाम पर हड़पे 50 हजार रुपये

गुरुग्राम में रिटायर्ड अधिकारी के साथ साइबर ठगी : बिहार बिजली विभाग का एसडीओ बनकर स्मार्ट मीटर के नाम पर हड़पे 50 हजार रुपये

बिहार बिजली विभाग का एसडीओ बनकर स्मार्ट मीटर के नाम पर हड़पे 50 हजार रुपये

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Gurugram News : गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाना मानेसर में एक रिटायर्ड अधिकारी से ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें जालसाज ने बिहार के बिजली विभाग का एसडीओ बनकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। बिहार के पटना निवासी प्रमोद कुमार अब गुरुग्राम के सेक्टर-84 स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को राहुल कुमार नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और बताया कि वह बिहार में बिजली विभाग में एसडीओ है। कॉल करने वाले ने प्रमोद कुमार से स्मार्ट मीटर के लिए 13 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा।

49,852 रुपये खाते से कटे
राहुल कुमार ने प्रमोद कुमार को एक एप का लिंक भेजा और उन्हें बताया कि 13 रुपये की पेमेंट करने के लिए यह एप डाउनलोड करना होगा। प्रमोद कुमार ने कहा कि वह अपने भतीजे से यह पेमेंट करवा देंगे, लेकिन राहुल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि यह केवल दो मिनट का काम है। लिंक पर क्लिक करने पर प्रमोद कुमार को 49,990 रुपये का भुगतान दिखा। जिससे उन्हें शक हुआ। लेकिन राहुल ने कहा कि एक टीआर नंबर के लिए यह राशि बढ़ी है और इसपर क्लिक करने से भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद 49,852 रुपये कटने का मैसेज आया।

जांच में जुटी पुलिस 
प्रमोद कुमार ने तुरंत अपना फोन बंद कर दिया, लेकिन उनकी कॉल भी डायवर्ट कर दी गई थी। इसके बाद प्रमोद कुमार का बेटा घर वापस आया और उसने फोन की कॉल डायवर्ट और एप डिलीट की, जिसके बाद कॉल्स आनी शुरू हुईं। प्रमोद कुमार को एहसास हुआ कि उन्हें ठगी का शिकार बना लिया गया है। इसी दौरान पटना से एक परिचित ने कॉल किया और बताया कि उसने भी छह हजार रुपये भेज दिए हैं। इस पर प्रमोद कुमार ने पुलिस से संपर्क किया और ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.