Gurugram News : गुरुग्राम में ट्रैफिक इंजीनियरिंग और संगठनात्मक विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि यह केन्द्र देश का इस तरह का पहला केन्द्र है। इस केंद्र में दो विभाग होंगे ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) और ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट सेंटर (ओडीसी)। यह केंद्र गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में स्थित ट्रैफिक टावर्स में खोला गया। उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने की।
इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन ने की स्थापना
इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन (आईआरटीई) ने ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) और ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट सेंटर (ओडीसी) की स्थापना गुरुग्राम पुलिस के लिए की है। यह पहल शहर में यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को सुधारने के उद्देश्य से की गई है। हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने इस परियोजना को सीएसआर फंड के माध्यम से सहयोग प्रदान किया है।
गुरुग्राम में सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इससे गुरुग्राम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। कहा कि यह नया केंद्र गुरुग्राम में ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार लाने में मदद करेगा। आईआरटीई ने सड़क इंजीनियरिंग और ट्रैफिक इंजीनियरिंग में अपनी विशेषज्ञता के साथ इस पहल को सफल बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से गुरुग्राम में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को बढ़ावा मिलेगा, जिससे शहर में दुर्घटनाओं की संख्या कम होगी।