एसडीएम बने बाल प्रतिभा के पारखी, बोले- प्रदेश और देश का विश्व में लहराएंगी परचम

Gurugram News : एसडीएम बने बाल प्रतिभा के पारखी, बोले- प्रदेश और देश का विश्व में लहराएंगी परचम

एसडीएम बने बाल प्रतिभा के पारखी, बोले- प्रदेश और देश का विश्व में लहराएंगी परचम

Tricity Today | एसडीएम बने बाल प्रतिभा के पारखी

Gurugram News : बाल महोत्सव 2023 के समापन दिवस पर आज एकल गीत, एकांकी नाटक, फैंसी ड्रेस, रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम गुरुग्राम रविंद्र यादव ने कहा कि विद्यार्थियों में सांस्कृतिक एवं अभिनय कला कूट-कूटकर भरी हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में ये प्रतिभाएं न केवल जिला गुरुग्राम बल्कि हरियाणा प्रदेश और भारतवर्ष का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी आबिद अली व ऋचा वशिष्ठ सदस्य भारतीय रेलवे बोर्ड ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की ।

अतिथियों ने बाल प्रतिभाओं की ​प्रशंसा
सिविल लाइन स्थित जॉन हाल में सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता तथा हाल के बाहर प्रांगण में नाटक का मंचन एवं पोस्टर मेकिंग तथा अंग्रेजी एवं हिंदी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। अतिथियों ने सभी प्रतियोगिताओं का अवलोकन करने के बाद बाल प्रतिभाओं को खुले मन से सराहना की। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का पधारने पर स्वागत किया तथा धन्यवाद करने के बाद स्मृति चिन्ह और सॉल भेंट कर सम्मानित किया|

यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुशील कण्वा, निर्णायक मंडल के सदस्य महेश वत्स, पूनम वत्स, मनीषा अग्रवाल, दिनेश, पूजा, टेकचंद, प्रवीण यादव, नवीन यादव, शिक्षा विभाग की कोऑर्डिनेटर बिन्दु दक्ष, रामकिशन वत्स, ओम प्रकाश, डॉ वंदना दुबे, अनीता, जितेंद्र, मीनाक्षी, समिता बिश्नोई, गीता बत्रा ,मीना शर्मा, किरण डागर, उमा, परमजीत कौर ,अंजना शर्मा, प्रदीप इत्यादि कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.