अवैध रूप से बन रहे सात कमरों को किया सील, अब तोड़कर दोबारा बनाए जाएंगे

हापुड़ की डीएम का बड़ा एक्शन : अवैध रूप से बन रहे सात कमरों को किया सील, अब तोड़कर दोबारा बनाए जाएंगे

अवैध रूप से बन रहे सात कमरों को किया सील, अब तोड़कर दोबारा बनाए जाएंगे

Tricity Today | सील

Hapur : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने पिलखुवा क्षेत्र के रिलायंस रोड पर गांव गालंद में बन रही दुकानों के ऊपर सात कमरों को सील कर दिया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा-तफरी मची हुई है।

पुलिस बल रहा मौजूद
जिलाधिकारी और हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में विशेष कार्याधिकारी-सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से एक मामले में सीलिंग की कार्रवाई की है।

यह अधिकारी रहे शामिल
एचपीडीए की टीम ने रिलायंस रोड पर गांव गालंद में निर्मित दुकानों के ऊपर सात कमरे दीपक तोमर द्वारा बनाए जा रहे थे। जिसे प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियन्ता देशपाल सिंह और वीरेश राणा और HPDA प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।

अधिकारियों ने दी चेतावनी
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण HPDA के सचिव द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुन चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी, विकास और निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास का निर्माण करें। अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.