स्मार्ट वर्ल्ड जेम्स बिल्डर ने बिना सूचना के रद्द की बुकिंग, जानिए पूरा मामला 

गुरुग्राम में घर खरीदारों को बड़ा झटका : स्मार्ट वर्ल्ड जेम्स बिल्डर ने बिना सूचना के रद्द की बुकिंग, जानिए पूरा मामला 

स्मार्ट वर्ल्ड जेम्स बिल्डर ने बिना सूचना के रद्द की बुकिंग, जानिए पूरा मामला 

Tricity Today | Symbolic

Gurugram News : गुरुग्राम में स्मार्ट वर्ल्ड जेम्स परियोजना के पीड़ित आवंटियों ने सेक्टर 66 स्थित डेवलपर के कॉर्पोरेट कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आवंटियों का आरोप है कि डेवलपर ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी बुक की गई इकाइयों को एकतरफा रूप से रद्द कर दिया है और इन्हें अधिक कीमत पर दूसरों को बेच रहा है।

क्या है मामला 
सेक्टर 89 में स्थित इस आवासीय परियोजना की शुरुआत सितंबर 2021 में हुई थी। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, स्मार्ट वर्ल्ड डेवलपर्स ने सितंबर 2024 से अनैतिक तरीके से इकाइयों का रद्दीकरण शुरू किया, जो अक्टूबर माह तक जारी रहा। निवेशकों ने अपनी मूल शर्तों के तहत इकाइयों की बहाली की मांग की है और भविष्य में इस तरह के उपभोक्ता शोषण को रोकने के लिए नियामक हस्तक्षेप की मांग की है।

कई आवंटियों ने कराई शिकायतें दर्ज 
कई आवंटियों ने पहले ही हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (HRERA) और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में अपनी शिकायतें दर्ज करा दी हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

पेंशन के पैसों से खरीदे फ्लैट
एक पीड़ित खरीदार ने बताया कि विभिन्न भुगतान योजनाओं जैसे 10:90 और 40:60 के तहत बुकिंग की गई थी। डेवलपर की ओर से केवल व्हाट्सएप और फोन कॉल के माध्यम से अनौपचारिक भुगतान अनुरोध किए गए, लेकिन औपचारिक समझौतों की मांग को लगातार नजरअंदाज किया गया। खरीदार ने बताया कि भावुक उनकी मां ने अपनी पेंशन के पैसों से यूनिट बुक की थी, जिसे अब डेवलपर ने अवैध तरीके से रद्द कर दिया है।डेवलपर पुलिस, HRERA और अन्य प्राधिकरणों द्वारा निर्धारित कानूनों का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.