प्रयागराज महाकुंभ में हरियाणा के 30,000 श्रद्धालुओं के लिए होगा विशेष इंतजाम

Gurugram : प्रयागराज महाकुंभ में हरियाणा के 30,000 श्रद्धालुओं के लिए होगा विशेष इंतजाम

प्रयागराज महाकुंभ में हरियाणा के 30,000 श्रद्धालुओं के लिए होगा विशेष इंतजाम

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Gurugram News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हरियाणा से 30,000 श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। सेक्टर-18 में उनकी ठहरने की व्यवस्था की गई है, जहां 50 कार्यकर्ता उनकी देखरेख के लिए भेजे गए हैं। इन कार्यकर्ताओं में पांच गुरुग्राम से हैं, जो श्रद्धालुओं के रहने, खाने और स्नान की व्यवस्था का ध्यान रखेंगे। यह कदम महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए उठाया गया है, ताकि सभी भक्तों को सुरक्षित और आरामदायक अनुभव हो।

हरियाणा आरएसएस पर्यावरण गतिविधि संगठन की पहल 
महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए हरियाणा के आरएसएस पर्यावरण गतिविधि संगठन ने विशेष पहल की है। उन्होंने महाकुंभ में सिंगल प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संकल्प लिया है। इस उद्देश्य से 30,000 थाली, 30,000 थैला और 6,000 गिलास भेजे गए हैं। इसके अलावा, गुरुग्राम में घर-घर जाकर यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान दें। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट होकर अपना तीर्थ यात्रा पूर्ण करें।

सिंगल प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाए
महाकुंभ में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक श्रद्धालु पुण्य लाभ के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान तीन मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी होंगे। इन खास अवसरों पर लाखों साधु-संत और श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन ने इस अवसर पर सिंगल प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाए रखने की जिम्मेदारी उठाई है। महामंडलेश्वर बाबा सेवा दास ने इसे एक सार्थक प्रयास बताया है, जो समाज को प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा और पवित्र नदियों को दूषित होने से बचाएगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.