सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर टकराई दो कार, दो छात्रों की मौत, तीन घायल

गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा : सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर टकराई दो कार, दो छात्रों की मौत, तीन घायल

सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर टकराई दो कार, दो छात्रों की मौत, तीन घायल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Gurugram News : गुरुग्राम में सोमवार की सुबह सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सुबह लगभग पौने नौ बजे बोम्बे गोलचक्र के नीचे हुई। जहां दो तेज रफ्तार कारों के बीच टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

मृतकों की पहचान और घायलों का उपचार
हादसे के शिकार छात्रों की पहचान दिल्ली के नाथूपुर निवासी अक्षित और दक्ष के रूप में हुई है। अक्षित जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर का छात्र था, जबकि दक्ष केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। दोनों छात्र अपने एक साथी ध्रुव के साथ एक ही कार में सवार होकर कॉलेज जा रहे थे। इस दुर्घटना में ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए सोहना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
हादसे के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। दक्ष और दूसरी कार के चालक मोहित, निवासी सोहना तथा बाइक सवार ईश्वर निवासी पलवल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत का आकलन किया जा रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक छात्रों के परिजनों में कोहराम मच गया। दोनो छात्रों के परिजन रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.