Hapur News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। इस बार दसवीं क्लास में 89.55 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं तो वहीं 12वीं क्लास में 82.60 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं, हापुड़ में हाईस्कूल में कुल 14, 430 बच्चों ने परीक्षा पास की है।'
हापुड़ में 15,490 बच्चों ने परीक्षा दी
दरअसल, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आपको बता दें कि हापुड़ जिले में हाईस्कूल में 15,997 में बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें से 15,490 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 14,430 बच्चे पास हुए। जिले में 93.16 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। बच्चों की सफलता के बाद अभिवावकों में खुशी की लहर हैं।
सीतापुर वाले यूपी में नंबर-1
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत से टॉप किया है। शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (महबूबाबाद) के छात्र हैं। वही, दसवीं में प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत लाकर 10th टॉप किया है। प्राची निगम भी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।