इस बार करीब 30 लाख श्रद्धालु करेंगे शिरकत, शराब और हथियार ले जाने पर रहेगी रोक, सुरक्षा-व्यवस्था होगी मजबूत 

कार्तिक पूर्णिमा मेला 2023 : इस बार करीब 30 लाख श्रद्धालु करेंगे शिरकत, शराब और हथियार ले जाने पर रहेगी रोक, सुरक्षा-व्यवस्था होगी मजबूत 

इस बार करीब 30 लाख श्रद्धालु करेंगे शिरकत, शराब और हथियार ले जाने पर रहेगी रोक, सुरक्षा-व्यवस्था होगी मजबूत 

Tricity Today | मेला स्थल का निरीक्षण

Hapur News : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने मेला स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए हैं। यहाँ उन्होंने मेला स्थल पर बनाए जाने वाले सेक्टर,अस्थाई मार्ग सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करते हुए मेले की तैयारी को लेकर शुरुआत करने की बात कही।

17 से 29 नवंबर तक चलेगा मेला
एसपी अभिषेक वर्मा, डीएसपी आशुतोष शिवम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर पहुँचे। यहाँ उन्होंने पहुंचकर मेला स्थल बनाए जाने वाली पुलिस लाइन स्थल के साथ-साथ अस्थाई मार्ग में आने जाने वाले मार्ग, मुख्य स्नान घाट व मेले में आने जाने वाले मुख्य रास्तों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि 17 नवंबर से शुरू होने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेला 29 नवंबर तक चलेगा।

कई राज्यों से पहुंचते हैं श्रद्धांलु 
पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रांतों से लगभग 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस पर होता है। इसलिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मेले को लेकर सबंधित चेकिंग प्वाइंट का स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है। मेले में किसी भी प्रकार की शराब और हथियारों के प्रवेश पर रोक रहेगी। जबकि पशुओं दौड़ लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पड़ोसी जिलों की पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। मेले में बाहरी जिलों से आने वाली फोर्स की सूची तैयार की जा रही है। शीघ्र ही उच्च अधिकारियों की सूची भेज कर पुलिस की मांग कर ली जाएगी।

सुरक्षा को लेकर रहेंगे पुख्ता इंतजाम
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में शामिल है। सड़कों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सभी सेक्टरों तक सड़क, लाइट और प्रकाश की व्यवस्था का कार्य समय से पूरा करने, स्नान के लिए घाट, गहरे जल से पहले बैरिकेडिंग लगाई जाएं। गोताखोर और नाव का समुचित प्रबंध किया जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.