छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर में करते थे सप्लाई, सैकड़ों युवाओं को बनाया नशेड़ी

हापुड़ में चार तस्कर गिरफ्तार : छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर में करते थे सप्लाई, सैकड़ों युवाओं को बनाया नशेड़ी

छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर में करते थे सप्लाई, सैकड़ों युवाओं को बनाया नशेड़ी

Tricity Today | हापुड़ में चार तस्कर गिरफ्तार

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से 04 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रूपए का करीब 40 किलोग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर यूपी के विभिन्न जिलों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 4 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से करीब 40 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 12 लाख रुपये) व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नसीम उर्फ चांदी, आरिफ, नदीम उर्फ चील और अमित हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीम उर्फ चांदी व आरिफ को बदरखा फ्लाईओवर अंडरपास से और नदीम उर्फ चील व अमित को बागड़पुर रोड नेहनीड़ गुरुकुल मोड़ से गिरफ्तार किया है। 

12 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 40 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 12 लाख रुपये), घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.