गंगा घाट और मेला क्षेत्र को फिर से चमकाने में जुटे 500 सफाईकर्मी    

Hapur News : गंगा घाट और मेला क्षेत्र को फिर से चमकाने में जुटे 500 सफाईकर्मी    

गंगा घाट और मेला क्षेत्र को फिर से चमकाने में जुटे 500 सफाईकर्मी    

Tricity Today | कार्तिक पूर्णिमा

Hapur : कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले से श्रद्धालुओं के लौटने के बाद सभी सेक्टरों के लिए बनाए गए गंगा घाट और सभी सेक्टरों के मेला क्षेत्र को चमकाने में एक बार फिर से सफाईकर्मी जुट गए हैं। कोशिश की जा रही है कि कहीं पर गंदगी न रह जाए। यह क्षेत्र पहले से भी साफ सुथरा हो जाए। घाट पर गंगा किनारे भी पन्नी आदि की गंदगी न रहने पाए।

500 सफाईकर्मी करेंगे गंगा के घाटों की सफाई
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सफाई में करीब 500 सफाईकर्मी मंगलवार को लगे रहे। जब तक गंगा घाट और पूरा मेला क्षेत्र ठीक से साफ नहीं हो जाता, तब तक ये सफाईकर्मी कार्य करते रहेंगे। मेला क्षेत्र की सफाई ठीक से हो जाए, इसकी निगरानी के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिवों को लगाया गया है। इन अधिकारियों ने रिपोर्ट दी है कि काफी सीमा तक सफाई कर मौजूद गंदगी को दूर कर दिया गया है। बुधवार तक पूरी तरह से क्षेत्र को अच्छे से साफ कर दिया जाएगा।

लाखों श्रद्धांलुओं ने किया था गंगा स्नान
गौरतलब है कि मेले की सफाई व्यवस्था काफी अच्छी रही। कुछ भंडारों के कारण सफाईकर्मियों की तमाम कोशिश के बावजूद कुछ स्थानों पर गंदगी रह गई थी। सोमवार को लाखों श्रद्धांलुओं के वापस जाने पर टेंट आदि में कुछ अवशेष छूटे रह गए। सोमवार को लोगों के स्नान के दौरान भी गंगा घाट पर कुछ पन्नी आदि रह गई थी। सफाईकर्मी पूरी तरह से गंगा घाट और मेला क्षेत्र को चमकाने में जुटे हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत गढ़मुक्तेश्वर अमित कुमार और सहायक विकास अधिकारी पंचायत सिंभावली सफाई पर नजर रखे हुए हैं। दोनों अधिकारियों की कोशिश है कि पहले से भी साफ सुथरा यह क्षेत्र हो जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.