Tricity Today | छत पर बठे व्यक्ति पर बंदरों के झुंड ने किया हमला, हादसे में टूट गई हाथ की हड्डी
Hapur : शहर में बंदरों और कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला हापुड़ के मोहल्ला राजीव विहार का है। जहां पर एक व्यक्ति पर बंदरों के झुंड में हमला बोल दिया। इस दौरान व्यक्ति छत से सड़क पर नीचे गिर पड़ा। इस हादसे में व्यक्ति की कूल्हे और हाथ की हड्डी टूट गई। जबकि सिर पर भी चोट आई है। आनन-फानन में घायल को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पुरा मामला
मोहल्ला राजीव विहार में मोहम्मद आरिफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। मोहम्मद आरिफ कपड़ा बुनने का काम करते हैं।बृहस्पतिवार शाम वह अपने छत पर मौजूद थे। तभी अचानक से बंदरों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते उनका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे सड़क पर गिर पड़े। उनका शोर सुनकर स्वजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।आनन-फानन में घायल व्यक्ति को परिजन ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि उनके कूल्हे और हाथ की हड्डी टूट गई है। इसके अलावा उनके सिर पर भी चोट लगी है।
बंदरों को पकड़वाने की मांग अफसरों से मांग
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बंदरों का आतंक शहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन बंदरों का झुंड किसी ना किसी पर हमला बोल देता है। उन्होंने अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है ताकि हादसों को रोका जा सकें।
बंदरों से महिलाएं भी परेशान
शहर में बढ़ते बंदरों के आतंक से महिलाएं और बच्चे भी काफी परेशान हैं। बंदरों के कारण महिलाएं छत पर कपड़े सूखाने नहीं जा पाती है। उन्हें बंदरों के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।