हापुड़ में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा

मुस्लिम वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 को लेकर प्रदर्शन : हापुड़ में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा

हापुड़ में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा

Tricity Today | मुस्लिम वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 को लेकर प्रदर्शन :

Hapur News : सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी और सदस्यों ने मुस्लिम वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 (Muslim Waqf Board Amendment Bill 2024) को भारत सरकार द्वारा वापस लिए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है।

क्या है पूरा मामला 
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल मुईद हाशमी के निर्देशानुसार पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुधवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिसमें कहा गया कि मुस्लिम वक्फ बोर्ड एक्ट बहुत सक्षम एवं मजबूत है। अतः इसमें किसी संशोधन की कोई आवश्यक्ता नहीं है। वक्फ की सम्पत्ति सिर्फ मुसलमानों की ही सम्पत्ति है। इसलिए इसमें सरकार द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप बंद किया जाए। वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों से प्राप्त आमदनी केवल सामाजिक, शैक्षिक व कल्याणकारी कार्यों हेतु खर्च की जाती है। अतः ऐसे कल्याणकारी कार्यों के लिए किसी तरह का अवरोध सरकार द्वारा खड़ा न किया जाए। जस्टिस राजेंद्र सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी मुस्लिम वक्फ की सुरक्षा और व्यवस्था से संबंधित सिफारिशें की गई है।

नए संशोधन बिल को रोकने की मांग 
यह भी कहा गया कि मुस्लिम समाज की स्थिति दलितों से भी बदतर हो गई है। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार मुस्लिम वक्फ सम्पत्तियों को जबरन कानून बनाकर या आंशिक रूप से संशोधन करके वक्फ को यदि निष्प्रभावी कर देती है तो मुस्लिम समाज की आर्थिक स्थिति और खराब हो जाएगी। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अतः इस नए संशोधन बिल को रोका जाए। मुस्लिम वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 से संविधान के अनुच्छेद 21 और मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा का उल्लंघन और समानता का अधिकार और भेदभाव के निषेध सम्बंधी मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन होता है। जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 के विरूद्ध है। अतः इसे तुरन्त वापस लिया जाए।

यह रहे मौजूद
इस दौरान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के प्रदेश सचिव नूरहसन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुल्फकार, जिला महासचिव अता मोहम्मद, जिला कोषाध्यक्ष रहीसुद्दीन, सहादत फौजी, आमिर आदि मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.