विकास भवन में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात है घायल व्यक्ति 

हापुड़ में प्रतिबंधित मांझे का शिकार : विकास भवन में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात है घायल व्यक्ति 

विकास भवन में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात है घायल व्यक्ति 

Tricity Today | घायल व्यक्ति 

Hapur News : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में गांव सिमरौली के पास प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल विकास भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और वह गढ़मुक्तेश्वर से विकास भवन जा रहा था।

कैसे हुआ हादसा
दरअसल, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के रविदास चौक निवासी नेपाल सिंह विकास भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है, शनिवार सुबह वह बाइक से विकास भवन जा रहे थे। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पुराने हाईवे पर ग्राम सिमरौली के पास पहुंचते ही प्रतिबंधित चाइनीज मांझा में उनकी गर्दन में फंस गया। इस दौरान उनकी गर्दन कट गई और अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पुलिस का बयान 
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिजन को सूचना दे दी गई है। सूचना मिलने पर घायल को परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.