HapurNews : धौलाना थाना क्षेत्र के देहरा झाल स्थित पॉलीथिन का गुल्ला बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मस्कत से आग पर काबू पाया।
कैसेहुआहादसा
मिली जानकारी के मुताबिक देहरा झाल पर आनंद कुमार की आकाश एंटरप्राइजेज के नाम से पॉलीथिन का गुल्ला बनाने की फैक्ट्री है। शनिवार को फैक्ट्री में अचानल आग लग गई, वहां काम कर रहे कर्मचारियों में आग लगता देख हड़कंप मच गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग का विकराल रूप देख कर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। फैक्ट्री मालिक ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब आधा घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबूू पा लिया। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
क्याबोलेअफसर
पिलखुवा दमकल केंद्र के प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है।