टोल मांगने पर बूथ पर चलाया था वाहन, पुलिस ने भेजा जेल

हापुड़ में बुलडोजर चालक पर एक्शन : टोल मांगने पर बूथ पर चलाया था वाहन, पुलिस ने भेजा जेल

टोल मांगने पर बूथ पर चलाया था वाहन, पुलिस ने भेजा जेल

Tricity Today | आरोपी गिरफ्तार

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया था। बुलडोजर के चालक ने टोल मांगने पर टोल प्लाजा बूथ पर जमकर तोड़फोड़ की। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर आरोपी चालक को गढ़ कोतवाली इलाके के पलवाड़ा रोड से गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए पूरा मामला
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक बुलडोजर छिजारसी टोल पर पहुंचा तो टोलकर्मी ने टोल शुल्क की मांग की। इसको लेकर टोल प्लाजा पर कहासुनी हो गई। इतने में चालक ने गुस्सा होते हुए टोल प्लाजा के बूथ पर बुलडोजर से तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे वहां मौजूद टोलकर्मियों में अफरा तफरी मच गई और टोलकर्मी बुलडोजर से दूर हो गए। बताया गया कि बुलडोजर चालक ने केबिन नंबर 15-16 में बुलडोजर से बार बार कई प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कोई बुलडोजर के सामने नहीं आ रहा था, क्योंकि इसमें जान को खतरा था। इस घटना की सूचना टोल कर्मचारियों ने पिलखुवा पुलिस को दी।

आरोपी चालक गिरफ्तार
एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला। जिसमें एक जेसीबी चालक छिजारसी टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर रहा है। इस वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेसीबी को सीज कर दिया गया है। ड्राइवर पर पिलखुवा थाने में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जब यह जेसीबी चालक भाग रहा था तो अन्य वाहन चालकों को भी चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.