बोले, महिलाओं की शिकायत का तत्काल निस्तारण करें

हापुड़ पहुंचे ADG डीके ठाकुर : बोले, महिलाओं की शिकायत का तत्काल निस्तारण करें

बोले, महिलाओं की शिकायत का तत्काल निस्तारण करें

Tricity Today | हापुड़ पहुंचे ADG डीके ठाकुर

Hapur News : मेरठ जोन के ADG डीके ठाकुर ने जिले की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने गंगा नगरी में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित आवासीय परिसर का उद्घाटन किया

इनके बारे में जानकारी ली
दरअसल, ADG ध्रुवकांत ठाकुर गढ़ कोतवाली पहुंचे और उन्होंने नवनिर्मित आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित समस्याओं को लेकर पुलिस प्रमुखता से काम करे और महिलाओं की शिकायत का तत्काल निस्तारण करें। वहीं उन्होंने कहा थानों में महिला हेल्पलाइन डेस्क पर हर समय महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहे, जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की समस्या को सुना जा सके। जिसके बाद उन्होंने गढ़ कोतवाली में अभिलेखों, हवालात, साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया और हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली।

क्षेत्र में बनाए रखे नजर
त्योहारों के मद्देनज़र शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराया जाए और क्षेत्र में पुलिस टीम संदिग्ध लोगों पर नजर रखे। उन्होंने कहा चोरी, लूट, हत्या, डकैती और अन्य घटनाओं का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए। इस दौरान उन्होंने पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पार्किंग स्थलों का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि भारी और सवारी वाहन मेला परिसर में न पहुंचे। इसके अलावा मेला क्षेत्र समेत आसपास में बनने वाले सभी अस्थाई थानों का निर्माण भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। 

ये रहे मौजूद 
सभी स्थानों पर वाच टावर, सीसीटीवी कैमरे, गंगा में बैरिकेडिंग के साथ ही गोताखोरों, रीवर पुलिस और पीएसी की तैनाती का भी निर्देश दिया। इस दौरान एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, डीएसपी वरुण मिश्रा, गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार, मेला प्रभारी मनोज बालियान, नरेश धीमान आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.