Hapur : मेरठ जोन के एडीजी और आईजी ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट पहुंचे। मकर संक्रांति पर्व 2023 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एडीजी राजीव सभरवाल और आईजी प्रवीण कुमार ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही पुलिसकर्मियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। मकर संक्रांति पर्व पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी सहित कई राज्यों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते हैं।
भक्त करने पहुंचेंगे स्नान
हिंदू धर्म में सूर्य देवता से जुड़े कई प्रमुख त्योहारों को मनाने की परंपरा है। उन्हीं में से एक मकर संक्राति है। भगवान भास्कर उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो सूर्य की इस संक्रांति को मकर संक्राति के रूप में देश भर में मनाया जाता है। हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मिनी (हरिद्वार) बृजघाट पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी सहित कई राज्यों से श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते है।
पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनात
हर साल की भांति इस साल भी मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। जिसको लेकर हापुड़ पुलिस अलर्ट भी हो गई है। ऐसे में ब्रजघाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया जाएगा। इस दौरान हापुड़ के एसपी दीपक भूकर, एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा, डीएसपी आशुतोष शिवम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।