कथित दुराचार को लेकर हुई मारपीट को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास, पुलिस सख्त

हापुड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश : कथित दुराचार को लेकर हुई मारपीट को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास, पुलिस सख्त

कथित दुराचार को लेकर हुई मारपीट को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास, पुलिस सख्त

Tricity Today | हापुड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश

Hapur News : सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो जमकर वायरल हुई। इसमें बाइक सवार लड़के की पिटाई हो रही है। दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम लड़का अपनी बहन के साथ बाइक पर लौट रहा था। दावा है कि इस लड़के ने आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए उसको पीटा जा रहा है। घटना को गाजियाबाद से जोड़कर कई तरह की बात की जा रही है। हालांकि जांच में हकीकत कुछ और ही निकली। पुलिस इसे लेकर सख्त है और ऐसे लोगों की पहचान कर रही है।

दावे का पुलिस ने किया खंडन
X पर कविश नाम के यूजर ने लिखा-गाजियाबाद में एक मुस्लिम लड़का स्कूल से अपनी बहन के साथ घर लौट रहा था। रास्ते मे लड़के को बेरहमी से पीटा गया। और ये सिर्फ लिए हुआ कि लड़के ने कथित तौर पर अपमानजनक धार्मिक टिप्पणियों का विरोध किया था। इस तरह तमाम युवकों के हैंडल से ये वीडियो पोस्ट की गई है। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के X हैंडल से इस वायरल पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा गया - 'वीडियो में प्रदर्शित घटना गाजियाबाद की नहीं है। गाजियाबाद के किसी भी थाने पर घटना के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है। किस थाना क्षेत्र की घटना है, यह स्पष्ट करें। वीडियो की पुष्टि किए बिना इसे साम्प्रदायिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास न करें।

जानिए क्या थी हकीकत 
हालांकि पुलिस की जांच में पता चला है कि ये पूरा प्रकरण हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र का है। थाना धौलाना में 28 सितंबर को अरमान नामक शख्स पर लड़की ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह जिला गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली है। लड़की ने आरोप लगाया कि मेरे घर के पास ही अरमान की दुकान है। अरमान बीते दो महीने से मुझसे बात करने का दबाव बना रहा था। 15 दिन पूर्व उसने मेरा मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और मुझे कॉल किया। 4 दिन पहले अरमान ने मुझे अपनी दुकान के सामने पकड़ लिया और साथ नहीं चलने पर मेरे इकलौते भाई को एक्सिडेंट में मरवाने की धमकी दी, इससे मैं डर गई। अरमान मुझे पिलखुवा के होटल में ले गया और वहां जबरदस्ती गंदा काम किया। जब वो मुझे बाइक पर बैठाकर वापस धौलाना लौट रहा था तो रास्ते में मेरे भाई और दोस्तों ने उसको पकड़ लिया और थाने ले आए। 

पुलिस का बयान
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि एक युवती ने दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसके द्वारा बताया कि युवक द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाकर रेप की घटना की गई थी। इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। युवक-युवती को जब सड़क पर एक साथ देखा गया तो युवती के परिजनों द्वारा आक्रोषित होकर मारपीट की गई।

गाजियाबाद की घटना से जोड़ रहे लोग
एएसपी ने बताया इस वीडियो को चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ गैरजिम्मेदार लोग इस वीडियो पर जो कमेंट्स कर रहे है, वर्णन कर रहे है वो इस प्रकार से कर रहे है। तथ्यों को तोड़ मरोड़कर कि गाजियाबाद में कुछ दिन पहले हुई एक घटना के संबंध में वहां मुकदमा दर्ज किया गया है। उससे जोड़कर इसके लिए कमेंट्स कर रहे है और सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.