8 जगहों पर अतिक्रमण को ढहाया, अवैध निर्माण करने वालों में मचा हड़कंप 

हापुड़ में गरजा बाबा का बुलडोजर : 8 जगहों पर अतिक्रमण को ढहाया, अवैध निर्माण करने वालों में मचा हड़कंप 

8 जगहों पर अतिक्रमण को ढहाया, अवैध निर्माण करने वालों में मचा हड़कंप 

Tricity Today | बुल़डोजर अवैध निर्माण तोड़ते हुए

Hapur News : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) के अधिकारियों ने शहर में 8 जगहों पर ध्वस्तीकरण और 2 जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

इन जगहों पर चला बुलडोजर 
प्राधिकरण टीम ने गांव गढ़ बागर मेरठ रोड पर सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण कुमार रस्तोगी की 20,000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, नहरवाई कॉलोनी के बराबर में मेरठ रोड पर सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण कुमार रस्तोगी की 6500 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, शेरा कृष्णा वाली मढेय्या में मोहम्मद खालिद की 10,000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, गांव गढ़ बागर अल्लाहबक्शपुर रोड पर दीपक शर्मा की 8,000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, गांव गढ़ बागर इंद्रानगर कॉलोनी के सामने एनएच-9 पर मोहम्मद मुजाहिद, कमरे आलम व आनंददीप सिंह की 25,000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, मोहल्ला इंद्रानगर (घोड़ा फार्म) पुरानी दिल्ली रोड गढ़मुक्तेश्वर में गौरव प्रताप मोहम्मद शाहिद की 20,000 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, स्याना रोड, भूपेंद्र नर्सिंग होम के पीछे गढ़मुक्तेश्वर पर जितेंद्र यादव और अर्जुन दास की 16,000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया, इन सभी जगहों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था। 

यहां हुई सीलिंग की कार्रवाई 
वहीं, प्राधिकरण की टीम ने भोगापुर रोड ब्रजघाट पर विकास आचार्य के 200 वर्ग मीटर हाल और वार्ड 15 अन्नपूर्णा शक्ति पीठ आश्रम के पास ब्रजघाट पर मनोज पांडेय का 25 वर्ग मीटर में कमरे व हाल को मानचित्र न होने पर सील कर दिया। 

नक्शा स्वीकृत कराकर ही करें निर्माण  
हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोक कर प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यशवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.