Tricity Today | प्राधिकरण की टीम ने दो मामलों में फिर की सीलिंग की कार्रवाई
Hapur News : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर टीम लगातार सीलिंग की कार्रवाई कर रही है। टीम ने पिलखुवा विकास क्षेत्र में सचिव एचपीडीए प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में मजिस्ट्रेट, तहसीलदार धौलाना एवं पुलिस बल थाना पिलखुवा के सहयोग से दो मामलों में सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
इन स्थानों पर की कार्रवाई
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने डीएसजी स्कूल के सामने, दिनेश नगर रोड पिलखुवा में पिपलाबंदपुर निवासी ओमबीर सिंह के व्यावसायिक भवन और मनीषा प्रोजेक्ट (फैक्ट्री) के सामने ग्राम लाखन पिलखुवा में ग्राम लाखन निवासी अधीर गर्ग के गोदाम को सील कर दिया। दोनों का ही मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं था और यहां निर्माण कार्य चल रहा था। प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
अभियान में ये रहे मौजूद
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियन्ता देशपाल सिंह, वीरेश कुमार राणा और प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित था।
सचिव ने दी चेतावनी
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण HPDA के सचिव ने अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी है कि वे अवैध कालोनी, विकास और निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करा लें। उसके बाद निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।