धोखाधड़ी से ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश

हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : धोखाधड़ी से ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश

धोखाधड़ी से ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश

Hapur Police | हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Hapur News : नगर कोतवाली पुलिस ने भोले-भाले लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 32 हजार रुपए नकद, 23 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गई है।

क्या है पूरा मामला
जिले के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गिरोह NCR क्षेत्र में सक्रिय था और भोले-भाले लोगों को बातों में फसाकर धोखाधड़ी से ATM कार्ड बदलकर रकम निकाल लेते थे। हापुड़ में भी ये गिरोह काफी सक्रिय था, जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। उन्होंने बताया इन आरोपियों को एसएसवी कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में गाजियाबाद के मुरादनगर के जलालपुर का आबिद सैफी, लोनी के खन्ना नगर का नदीम, अशोक विहार कॉलोनी का राशिद अंसारी और मोनिस सैफी शामिल हैं। 

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ATM बूथ के आस-पास खड़े रहकर ये लोगों का पिन नंबर देख लेते थे, फिर उन्हें बातों में उलझाकर ATM कार्ड बदल देते थे और खाते से पैसे निकाल लेते थे। एसपी केजी सिंह के अनुसार आरोपियों ने हापुड़ में 5 वारदातों को अंजाम था, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.