HapurNews : नगर कोतवाली पुलिस ने भोले-भाले लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 32 हजार रुपए नकद, 23 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गई है।
क्याहैपूरामामला
जिले के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गिरोह NCR क्षेत्र में सक्रिय था और भोले-भाले लोगों को बातों में फसाकर धोखाधड़ी से ATM कार्ड बदलकर रकम निकाल लेते थे। हापुड़ में भी ये गिरोह काफी सक्रिय था, जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। उन्होंने बताया इन आरोपियों को एसएसवी कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में गाजियाबाद के मुरादनगर के जलालपुर का आबिद सैफी, लोनी के खन्ना नगर का नदीम, अशोक विहार कॉलोनी का राशिद अंसारी और मोनिस सैफी शामिल हैं।
ऐसेदेतेथेवारदातकोअंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ATM बूथ के आस-पास खड़े रहकर ये लोगों का पिन नंबर देख लेते थे, फिर उन्हें बातों में उलझाकर ATM कार्ड बदल देते थे और खाते से पैसे निकाल लेते थे। एसपी केजी सिंह के अनुसार आरोपियों ने हापुड़ में 5 वारदातों को अंजाम था, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।