घने कोहरे के चलते NH-9 पर हादसा, कई वाहन आपस में भिड़े

हापुड़ से बड़ी खबर : घने कोहरे के चलते NH-9 पर हादसा, कई वाहन आपस में भिड़े

घने कोहरे के चलते NH-9 पर हादसा, कई वाहन आपस में भिड़े

Hapur Police | घने कोहरे के चलते NH-9 पर हादसा

Hapur News : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के NH-9 पर काली नदी पुल के पास शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। इस दौरान चीख-पुकार मच गई, इस हादसे में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। हादसे के कारण NH-9 पर यातायात प्रभावित हो गया, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराया।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही एक ईको कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई, जहां ईको कार सवार गांव बदरखा के इमरान और हिना घायल हो गए। वहीं इस हादसे में घने कोहरे के चलते एक के बाद एक कर पांच वाहन भी आपस में भीड़ गए। गनीमत रही कि इन सभी वाहनों में सवार कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, मगर वाहन इस दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वाहनों की भिड़ंत की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। 

क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दिया गया था। इस डोरसन दो लोग घायल हुए हैं, इसके अलावा अन्य वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति के चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.