Tricity Today | दिल्ली लखनऊ हाईवे किनारे मिला व्यक्ति का अधजला हुआ शव
HapurNews : थाना सिंभावली क्षेत्र के नए बाईपास दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला हुआ शव मिलने से हड़कंप मचा गया, व्यक्ति को जलाकर निर्मम हत्या की गई है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को मामले की जानकारी दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्याहैपूरामामला
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 किनारे लोगों ने एक अधजला हुआ शव पड़ा देखा, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो दो थानों को पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्याबोलेअफसर
गढ़ डीएसपी स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हाईवे पर लगे CCTV कैमरों की मदद लेकर जांच कराई जा रही है।