Google Image | नामचीन कंपनी का LOGO लगाकर एम्पलीफायर बेच रहे दुकानदार को दबोचा
HapurNews : नामचीन कंपनी के जांच अधिकारी और नगर कोतवाली पुलिस ने शहर की एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान दुकान से विभिन्न नामचीन कंपनी के छह एम्पलीफायर टीम ने मौके से बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, नामचीन कंपनी जांच अधिकारी मुकेश पाल ने नगर कोतवाली पुलिस को बताया कि उनकी कंपनियों के नकली एम्पलीफायर गढ़ रोड स्थित हिन्दुस्तान इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर बेचे जा रहे हैं। जिसके बाद इस सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और कंपनी के जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे। कंपनी के जांच अधिकारी ने दुकान में रखे एम्पलीफायरों की जांच की तो 2 स्टेंजर, 2 ऑडियो टोन और 2 जीफर लैब्स के मार्का लिखे एम्पलीफायर मिले। जांच करने पर पता चला कि बरामद किए गए एम्पलीफायर नकली तरीके से तैयार कर कंपनियों के नकली Logo लगाकर तैयार किए गए हैं।
जांचमेंहुआखुलासा
इस दौरान देखा गया कि सभी एम्पलीफायर उनकी ओरिजनल कंपनियों द्वारा निर्मित नही है। टीम ने हिन्दुस्तान इलेक्ट्रॉनिक के मालिक न्यू शिवपुरी के रहने वाले जसप्रीत सिंह से माल के संबंध में बिल और कंपनी द्वारा अधिकृत प्रमाण पत्र मांगा गया तो वह किसी तरह के कागजात नहीं दिखा पाए। कंपनी के जांच अधिकारी मुकेश पाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्याबोलेअफसर
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कंपनी के जांच अधिकारी की तहरीर के आधार पर आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले मामले की जांच की जा रही है।