Social Media Photo | अस्पताल जा रहे कार सवार डॉक्टर पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला
HapurNews : थाना देहात क्षेत्र के किठौर रोड पर कार सवार एक डॉक्टर पर बाइक सवार दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है इस दौरान बदमाशों ने तमंचे की बट से वार कर उसे गोली मारने की नियत से फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। आसपास के लोगों के जुटने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामला आपसी झगड़ा मान रही है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा के रहने वाले डॉ. जुबैर खान ने बताया कि वे सिंभावली स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। शनिवार को वे कार में सवार होकर सिंभावली जा रहे थे, जैसे ही वे किठौर रोड पर पहुंचे तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और बाइक को कार के आगे लगाकर रोक दिया। इससे पहले वे कुछ समझ पाते बाइक सवार दो युवकों ने तमंचे और डंडे से उनपर हमला बोल दिया। आरोपियों ने जबरदस्ती कार की खिड़की खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुली।
नहींचलीगोली
आरोपियों ने डंडा मारकर शीशा तोड़ दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने तमंचे की बट से सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। तमंचे से फायर किया, लेकिन मगर गोली नहीं चली। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, सूचना पर पहुंची जांच में जुट गई।
क्याबोलेअफसर
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामला आपसी झगड़े से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपियों के बारे में जानकारी की जा रही है, तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कराई जा रही है।जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।