Hapur News : जिला में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। मामला उगाही से जुड़ा हुआ है, जहां उपभोक्ताओं से विद्युत कनेक्शन के नाम पर उगाही के आरोप में ऊर्जा निगम के ऑपरेटर पर गाज गिरी है। मामले का संज्ञान लेकर हापुड़ डिवीजन के उपखंड द्वितीय कार्यालय में नियुक्त कर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।
क्या है पूरा मामला
ऊर्जा निगम के अधिकांश बड़े कार्यालय संविदा कर्मियों के सहारे हैं, जो सुविधा शुल्क लेने से पीछे नहीं हटते। एसडीओ द्वितीय कार्यालय में तैनात ऑपरेटर रईस अहमद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कनेक्शन के नाम पर सुविधा शुल्क की वसूली होती दिख रही है, मामले की शिकायत एमडी कार्यालय में की गई। हालांकि कनेक्शन के नाम पर सुविधा शुल्क वसूली में अधीक्षण अभियंता ने ऑपरेटर रईस अहमद की सेवा समाप्त कर दी है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी है।
अधिकारी का बयान
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर दी गई है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है, इसके लिए टीम बनाई गई है। इसमें जो भी दोषी मिलेगा,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।