Tricity Today | अवैध उगाही के आरोपी कर्मचारी पर एक्शन
Hapur : शिक्षा विभाग में बीएसए के निरीक्षण के बाद कार्रवाई से बचाने के नाम पर अवैध उगाही करने के आरोप में कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, चालक को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि सिम्भावली ब्लॉक के गांव सरूरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में 5 अक्टूबर को बीएसए रितु तोमर ने निरीक्षण किया था। बीएसए अपने साथ बक्सर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात चतुर्थ क्षेणी कर्मचारी गोपाल सिंह को अपने साथ ले गई थीं। निरीक्षण के बाद स्कूल में कई तरह की कमियां पाई गईं थीं। कमियों को दूर करने के लिए बीएसए ने पत्र भी जारी किया था। इसी क्रम में गोपाल नामक कर्मचारी ने इस पूरे मामले को निपटाने के नाम पर प्रधानाध्यापक के पुत्र से वार्ता की, जिसको उसके पुत्र ने रिकॉर्ड कर लिया। यह आडियो अधिकारियों के पास पहुंची तो विभाग की किरकिरी होनी शुरू हो गई। उसके बाद बीएसए ने संज्ञान लेते हुए गोपाल नाम के कर्मचारी को निलंबित कर दिया और चालक को ड्यूटी से हटा दिया।
क्या बोलीं बीएसए
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि निरीक्षण के बाद दूरभाष पर अनैतिक बातें करने के मामले में चुतर्थ क्षेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है और चालक को हटा दिया गया है।