Tricity Today | किराए के मकान में रह रहे मजदूरों को
Hapur News : थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के भीम नगर में एक व्यापारी ने किराए के मकान में रह रहे दो मजदूरों को ताला लगाकर बंद कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर 112 डायल मौके पर पहुंची और मजदूरों को बंद करने वाले व्यापारी को बुलाया जिसे ताला खुलवाकर पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, मामला मजदूरों में शुक्रवार की रात को हुई मारपीट से जुड़ा है। इसके बाद शनिवार को व्यापारी भीमनगर में स्थित किसी अन्य के मकान पर पहुंचा जहां रह रहे दो मजदूरों के घर पर ताला लगा दिया और कहीं चला गया। घर के अंदर बंधक बने मजदूर रविंद्र ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है जो हापुड़ में रहकर काम करता है। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने व्यापारी को मौके पर बुलाया और ताला खुलवाया। ताला खुलवाने के बाद पुलिस ने पूछताछ की और आरोपी व्यापारी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।