किसान नेताओं के घर पहुंची पुलिस, घरों में किया नजरबंद

हापुड़ में भारत बंद का आह्वान : किसान नेताओं के घर पहुंची पुलिस, घरों में किया नजरबंद

किसान नेताओं के घर पहुंची पुलिस, घरों में किया नजरबंद

Tricity Today | किसान नेताओं के घर पहुंची पुलिस

Hapur News : न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून लागू करने की मांग को लेकर जहां दिल्ली के गाजीपुर की ओर किसान कूच कर रहे हैं। वहीं, हापुड़ पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने के प्रयास में जुटा है। इसके लिए पुलिस संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की तलाशी कर रही है। 

क्या है पूरा मामला
दरअसल,16 फरवरी यानि आज ग्रामीण भारत बंद के आह्वान पर जिले का पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखाई दिया है। पिलखुवा क्षेत्र में छिजारसी टोल प्लाजा पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है जो प्रत्येक वाहनों को रोककर जांच कर रहा है। हापुड़ से गाजियाबाद या गाजियाबाद से हापुड़ की ओर प्रतिदिन हजारों लोग ऐसे हैं जो आवागमन करते हैं। इसमें व्यापार संबंधी व नौकरीपेशा लोग लोग ज्यादा हैं। वहीं, थाना देहात पुलिस ने गांव सलाई में पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन शक्ति मंच के प्रदेश अध्यक्ष इमरान व गढ़ रोड पर स्थित पटना गांव के समीप भाकियू किसान राज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा के कार्यालय पर पहुंचकर किसान नेताओं से वार्ता की और शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.