आचार सहिता के उल्लंघन के मामले में सपा प्रत्याशी समेत 25 पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल होने पर एक्शन

Hapur News : आचार सहिता के उल्लंघन के मामले में सपा प्रत्याशी समेत 25 पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल होने पर एक्शन

आचार सहिता के उल्लंघन के मामले में सपा प्रत्याशी समेत 25 पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल होने पर एक्शन

Tricity Today | सपा प्रत्याशी समेत 25 पर मुकदमा दर्ज

Hapur : नगर निकाय चुनाव में आचार सहिता और डीएम प्रेरणा शर्मा द्वारा लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में सपा प्रत्याशी सोना सिंह समेत उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आचार सहिता का उल्लंघन
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि आचार सहिता जिले में लागू है। वहीं चुनाव में नियमों के अनुसार ही प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके बावजूद भी सपा प्रत्याशी सोना सिंह ने कस्बे में चुनाव प्रसार करते मिले। जो की धारा 144 और आचार सहिता का उल्लंघन किया गया है। सपा प्रत्याशी सोना सिंह अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ा के बीच प्रचार कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें कस्बा चौकी इंचार्ज नीटू मलिक ने आचार सहिता सहित धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

अधिक भीड़ जुटाने पर हुआ एक्शन
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि प्रचार प्रसार में अधिक भीड़ करने पर धारा 144 और आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। इसलिए प्रचार प्रसार के द्वार प्रत्याशी चुनिंदा लोगों के साथ प्रचार कर सकते हैं। वहीं कोई भी प्रत्याशी मिठाई, पैसा शराब समेत अन्य सामग्री वितरण करता मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सपा प्रत्याशी सोना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता और धारा 144 का पूरा पालन कर प्रचार किया जा रहा है, वहीं किसी भी तरह का उल्लंघन नही किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.