Tricity Today | हापुड़ जिले में धूमधाम से मनाई गई जयंती
HapurNews : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। जिला मुख्यालय पर डीएम प्रेरणा शर्मा और पुलिस लाइन में एसपी ज्ञानंजय सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही दोनों महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। उधर डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किए।
देशकोनईदशाएवंदिशादेनेकाकार्यकिया
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि दोनों महान विभूतियों के द्वारा देश को नई दशा एवं दिशा देने का कार्य किया गया।गांधी जी स्वच्छता के प्रति हमेशा से सजग रहे। उनका विश्वास था कि सिर्फ आजादी का महत्व तब तक नही है जब तक कि सभी व्यक्ति ऊंच नीच, नशा मुक्ति और श्रम का महत्व न समझ जाएं। समाज मे निहित बुराई अधिक थी। उनको खत्म करने, महिलाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारे। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के संघर्ष, आदर्श एवं चिंतन के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा की उनके आदर्श और सादगी भरा जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
अलग-अलगजगहमनाईजयंती
एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी सर्व समाज के लोगों के लिए आदर्श है। उन्होंने अहिंसा को शस्त्र के रूप में प्रयोग किया । कुटीर एवं स्वदेशी समान के प्रयोग पर जोर दिया। उनके व्यक्तित्व एवं उनके आदर्शों को जीवन में उतार लिया जाय तो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह, सीएमआई हरिचरन मीना, सीआईटी सतपाल सिंह, सीबीएस बिजेंद्र सिंह, सीआरएस सुनील शर्मा, सीपीएस अमरीश पाल, एचआई हरिपाल, मीना एसआई वीर सिंह मौजूद रहे।