Tricity Today | मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्र राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह
Hapur : पिलखुवा में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने पिलखुआ में मंडल अध्यक्ष हरीश अग्रवाल के यहां बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के लिए लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। मन की बात को सुनने के लिए आम जनता के साथ साथ महिलाये भी पहुंची। मन की बात सुनने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम मोदी ने बेटियों के लिए बहुत अच्छा काम किया है। मन की बात कार्यक्रम में पार्ट्स को डोनेट करने की भी बात की गई जिसका स्वागत किया।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने सभी को पांचवें नवरात्रि की शुभकामाएं दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बूथ सशक्तीकरण, कमेटियां,पन्ना प्रमुखों का काम चल रहा है। यह कोई नई चीज नहीं है । इनके बारे में पार्टी मुख्यालय से जो निर्देश आए हैं उनमें सभी बढ़चढ़कर हिस्सा लें।
उन्होंने बताया कि अपनी सांसद निधि से पिलखुवा के लिए फोम फायर टैंकर और एक बाउसर दिया है ताकि आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सके। जिस प्रकार से आज हमारी आर्थिक व्यवस्था चल रही है, हम पूरी दुनिया में एक ऐसे अकेले देश हैं, जो छह प्रतिशत से ज्यादा की गति से आगे बढ़ रहे हैं। कई बार जो आलोचना सुनने को मिलती है उसके बारे में कहना चाहता हूं की जहां तक पेट्रोल, गैस और डीजल के दाम हैं। पूरे विश्व में कम से कम दस से पंद्रह प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। हमारे यहां इसको दबाकर रखा गया है अलग-अलग तरीके से ताकि हमारे लोगों को उतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी से सामना न करना पड़े। कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि अपने को अपने घर और परिवार को बचाकर रखना है। संक्रमण अलग अलग रूप में आता है। संक्रमण से बचना रहना है।