घर के बाहर खेलता समय बच्चा हुआ लापता, हापुड़ पुलिस ने 2 घंटे में मासूम को बरामद कर परिजनों को सौंपा, CCTV की ली मदद

Hapur News : घर के बाहर खेलता समय बच्चा हुआ लापता, हापुड़ पुलिस ने 2 घंटे में मासूम को बरामद कर परिजनों को सौंपा, CCTV की ली मदद

घर के बाहर खेलता समय बच्चा हुआ लापता, हापुड़ पुलिस ने 2 घंटे में मासूम को बरामद कर परिजनों को सौंपा, CCTV की ली मदद

Photo By Police | घर के बाहर खेलता समय बच्चा हुआ लापता

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने 3 वर्षीय लापता हुए बच्चे को मात्र 2 घंटे में ढूंढ निकाला और परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बच्चा घर के बाहर से खेलते खेलते लापता हो गया था, अनहोनी की आशंका जताकर परिजन ने पुलिस से बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई थी। जहां परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला कृष्ण गंज के रहने वाले राशिद मजदूरी का कार्य करते हैं। उनका 3 वर्षीय बेटा अरहान घर के बाहर खेल रहा था, जहां वह आचक लापता हो गया। बच्चे के लापता होने की जानकारी मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। बच्चे को संभावित जगहों पर तलाश किया, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। अनहोनी की आशंका जताकर परिजन कोतवाली पहुंचे और बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने टीम ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी।

क्या बोले अफसर
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने रघुराज सिंह ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक CCTV कैमरों की फुटेजों को खंगाला गया था, जिसके बाद परतापुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर अरहान खड़ा मिला, जहां अब परिजनों को बस अड्डा चौकी बुलाकर अरहान को सुपुर्द कर दिया गया है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.