उपचार में झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप, मौत से मचा कोहराम

हापुड़ में बर्थडे केक खाने के बाद बच्चे की बिगड़ी तबीयत : उपचार में झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप, मौत से मचा कोहराम

उपचार में झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप, मौत से मचा कोहराम

Tricity Today | हापुड़ में बर्थडे केक खाने के बाद बच्चे की बिगड़ी तबियत

Hapur News : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शकरपुर में तहेरे भाई की जन्मदिन पार्टी में केक और कोल्डड्रिंक का सेवन करने से 12 वर्षीय किशोर की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे कुचेसर चौपला स्थित झोलाछाप के पास ले गए। जहां गलत उपचार से किशोर की मौत हो गई है। परिजनों ने झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गांव शकरपुर के रहने वाले नगेंद्र ने बताया कि पत्नी कविता, 11 वर्षीय बेटे दीपांशु और प्रियांशु के साथ रहता है। उन्होंने बताया बड़े भाई सतेंद्र के बेटे शिवा का जन्मदिन था। जहां पर जन्मदिन के लिए केक और कोल्ड ड्रिंक मंगाई गई थी। केक और कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने के कुछ देर बाद उनके बेटे दिपांशु की तबीयत बिगड़ गई। जहां आनन-फानन में परिजनों उसे उपचार के लिए कुचेसर चौपला पर स्थित झोलाछाप योगेंद्र वर्मा के पास लेकर पहुंचे। आरोप है कि झोलाछाप ने उसे गलत दवाएं खिला दी। जिसके तुरंत बाद बेटे ने उल्टियां करनी शुरू कर दी। बेटे की हालत बिगड़ती देखकर वह उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

क्या बोली पुलिस
बच्चे कि मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और मामले की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना मिलें के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि झोलाछाप योगेंद्र वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.