टूटी सडकें और गंदगी को देखकर हुए नाराज, अधिकारियों की लगाई क्लास 

हापुड़ में वीसी ने योजनाओं का किया निरीक्षण : टूटी सडकें और गंदगी को देखकर हुए नाराज, अधिकारियों की लगाई क्लास 

टूटी सडकें और गंदगी को देखकर हुए नाराज, अधिकारियों की लगाई क्लास 

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) के वीसी डॉ. नितिन गौड़ ने कई योजनाओं का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान टूटी सड़कें, गंदगी आदि देखकर वीसी ने नाराजगी जताई। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुएतत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

सफाई की जगह मिली गंदगी 
दरअसल, HPDA के वीसी डॉ. नितिन गौड़ ने प्राधिकरण की प्रीत विहार, आनंद विहार और ट्रांसपोर्ट नगर योजनाओं सहित गांव श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सड़क के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। प्रीत विहार योजना के निरीक्षण के दौरान सड़कों एवं कई अन्य जगहों पर गंदगी और कूड़ा पड़ा हुआ मिला, जिसे तुरंत हटवाने और साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। 

सुंदरीकरण का कार्य मिला बंद
आनंद विहार योजना में निरीक्षण के दौरान योजना में अप्रयुक्त पड़ी बस स्टैंड की भूमि के निस्तारण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर में भी सड़कों और कई जगहों पर गंदगी, कूड़ा पड़ा हुआ मिला। वहीं गांव श्याम नगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सड़क का सुंदरीकरण का कार्य बंद मिला। जबकि, कार्य शूरू हुए दो महीने से अधिक का समय हो चुका है। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई और कार्य की प्रगति तुरंत बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान सचिव प्रदीप कुमार सिंह और राजीव रतन शाह आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.