Tricity Today | हापुड़ में पानी पीने के बहाने घर में घुसे बदमाश
HapurNews : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा में पानी पीने के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने महिला को धमकाकर नकदी और आभूषण लूटने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। इस दौरान डीएसपी स्तुति सिंह भी वहां पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी ली। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
क्याहैपूरामामला
गांव जटपुरा के जोगेंद्र सिंह ने बताया कि वह जिला गाजियाबाद में गार्ड की नौकरी करता है। परिवार में पत्नी, बेटा और बहू हैं। बेटा गाजियाबाद के एक स्कूल में वाहन चालक है और सुबह दोनों काम पर गए हुए थे। पत्नी कमलेश पोतों को स्कूल छोड़ने चली गई थी। बहू महक घर पर अकेली थी। तभी दो युवक घर आकर पीने को पानी मांगने लगे। जैसे ही बहू घर के अंदर पहुंची तो दोनों युवकों ने महिला घक्का देकर नीचे गिरा दिया जिसके बाद पीड़ित महिला कही जाकर छिप गई। आरोप है कि बदमाश सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने के कुंडल, दो जोड़ी पाजेब और 30 हजार की नगदी लूट ले गए।
क्याबोलेअधिकारी?
पिलखुवा सर्किल की डीएसपी स्तुति सिंह और प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा ने पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। डीएसपी स्तुति सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।