Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा के जंगलों में रविवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को महिला की लाश के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस जब मामले की तहकीकात में जुटी तो पता चला कि यह मोबाइल खेड़ा के रहने वाले अंकुर का है। उसने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि यह मोबाइल उसका है। उसने ही किन्हीं कारण महिला की हत्या की है। वह महिला को कई वर्षों से जानता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाबी बाग में एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी महिला
जानकारी के अनुसार, खेड़ा के जंगलों में एक महिला का शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि महिला प्रतापगढ़ की रहने वाली है, जो दिल्ली के पंजाबी बाग में एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी। महिला का हापुड़ के पिलखुवा के खेड़ा निवासी अंकुर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद अंकुर ने महिला की हत्या कर दी।
क्या कहती है पुलिस
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ जो कि अंकुर का है। अंकुर ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका के शक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतका के परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है।