Tricity Today | श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Hapur news : गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी में पौष पूर्णिमा के अवसर पर तड़के से ही हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की गंगा में डुबकी लगाई। कड़कड़ाती ठंड और घना कोहरा भी भक्ति और श्रद्धा के सैलाब को रोक नहीं सका। भीषण ठंड होने के बावजूद सुबह से ही लोग गंगा मइया की जयघोष के साथ ब्रजघाट के गंगा तट पर पहुंचने लगे और गंगा के पवित्र जल में स्नान किया। इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल रहे।
विभिन्न स्थानों पर पुलिस रही तैनात
सुबह से ही पुलिसकर्मी हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर तैनात रहे। उन्होंने बिना वजह वाहनों को सड़क किनारे खड़ा नहीं होने दिया। इसके अलावा सवारी वाहनों को भी गंगा पुल पर नहीं रुकने दिया गया। इससे हाईवे जाम मुक्त रहा। हाईवे पर जाम न लगने से राहगीरों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। ब्रजघाट में श्रद्धालुओं का आगमन बुधवार की शाम को ही प्रारंभ हो गया था, जिसके चलते ब्रजघाट तीर्थनगरी में काफी चहल पहल बढ़ गई थी। अधिकतर श्रद्धालुओं ने गंगानगरी में स्थित धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस, आश्रमों और मंदिर परिसरों में डेरा डाला। इसके अलावा पालिका द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का भी लोगों ने सहारा लिया। बृहस्पतिवार को तड़के से ही श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड की परवाह किए बिना मां गंगा में स्नान करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुष्पावती पूठ और लठीरा के घाटों पर भी स्नान किया। गंगा स्नान के बाद भक्तों ने कथा सुनकर हवन कराया।
अन्य राज्यों और जिलों से पहुंचे श्रद्धालु
पौष पूर्णिमा को लेकर पंडित प्रवीण पांडे ने बताया कि यह स्नान दान के बाद रात में चंद्र देव की पूजा का विधान है। इससे चंद्र दोष दूर होकर परिवार में सुख समृद्धि आती है। उन्होंने बताया कि इस बार पौष पूर्णिमा बुधवार की रात 9 बजकर 49 मिनट से शुरू हुई थी, जो बृहस्पतिवार को पूरे दिन रहेगी। इस मौके पर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य जनपदों से श्रद्धालु पहुंचे।