हापुड़ गंगा नगरी ब्रजघाट में श्रद्धालुओं ने किया स्नान, पिंड दान कर गंगा मैया के जयकारे लगाए

Pitru Visarjan Amavasya : हापुड़ गंगा नगरी ब्रजघाट में श्रद्धालुओं ने किया स्नान, पिंड दान कर गंगा मैया के जयकारे लगाए

हापुड़ गंगा नगरी ब्रजघाट में श्रद्धालुओं ने किया स्नान, पिंड दान कर गंगा मैया के जयकारे लगाए

Tricity Today | हापुड़ गंगा नगरी ब्रजघाट में श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Hapur News : पितृ विसर्जन अमावस्या (Pitru Visarjan Amavasya) पर बुधवार को गंगा नगरी के ब्रजघाट में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पिंड दान कर गंगा मैया के जयकारे लगाए और विधि-विधान से पूजा पाठ कराई। वहीं श्रदालुओं के उमड़े जनसैलाब को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।

श्रद्धालुओं ने पितरों को तर्पण किया
बता दें पितृ विसर्जन अमावस्या (Pitru Visarjan Amavasya) को लेकर मंगलवार की आधी रात से ही गंगा नगरी के ब्रजघाट पर गंगा में स्नान शुरू हो गया था। ब्रजघाट तीर्थ नगरी श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार हो गई, इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं से होटल और धर्मशाला फुल हो गई। गंगा पर बने पुल के दोनों ओर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने पितरों को तर्पण किया और सूर्य को अर्ध्य दिया। गंगा किनारे ही श्रद्वालुओं ने पुरोहितों की मदद से विधि विधान से मंत्रोच्चार के मध्य पूजा की। पितृ विसर्जन अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सुविधा के लिए पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद थ। 

श्रद्धालुओं के वाहनों का दवाब
पितृ विसर्जन अमावस्या को लेकर यातायात पुलिस ने भारी वाहनों का मंगलवार की रात 12 बजे से रूट डायवर्जन कर दिया था। लेकिन श्रद्धालुओं के वाहनों का दवाब होने के चलते यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। जाम में फंसकर श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। आलम यह था कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। पुलिस और यातायात पुलिस के जवान जाम खुलवाने के लिए प्रयास में जुटे हुए थे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.