मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर संभल कर निकलें, 4 से 20 मई तक लागू रहेगा, एक क्लिक में जानें रूट प्लान

काम की खबर : मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर संभल कर निकलें, 4 से 20 मई तक लागू रहेगा, एक क्लिक में जानें रूट प्लान

मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर संभल कर निकलें, 4 से 20 मई तक लागू रहेगा, एक क्लिक में जानें रूट प्लान

Google Photo | Meerut Garhmukteshwar Highway

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर के दौताई में मध्य गंग नहर पर बना पुल जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। पुल की गंभीर दशा को देखते हुए एनएचएआई, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया था। पुल की मरम्मत के लिए अधिकारियों ने 15 दिन का समय मांगा है। ऐसे में इस पुल से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब 10 से 15 हजार वाहनों में से भारी वाहनों का शनिवार यानि कल 4 मई से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। यह डायर्वजन 20 मई तक रहेगा। 

इतने साल पुराना है यह पुल
दरअसल, यह पुल मेरठ जिले और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र को आपस में जोड़ता है। करीब 40 साल पुराने इस पुल की लंबाई लगभग 70 मीटर और चौड़ाई साढ़े सात मीटर है। वर्तमान में पुल बहुत अधिक जर्जर हालत में है, इसमें कई जगहों पर छेद भी हो चुका है। ऐसे में एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों ने तुरंत पुल से हो रहे वाहनों के संचालन को बंद करने की बात जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से की है। इसको लेकर एनएचएआई के पीडी मुरादाबाद अनुज कुमार जैन, गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा, सिंचाई विभाग के एसडीओ बाबूराम सिंह और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इन अधिकारियों ने किया था पुल का निरीक्षण
वहीं, पुल का निरीक्षण करने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य के लिए लगभग 15 दिन का समय लगेगा। इस समय में रूट डायवर्जन किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही नहर के पानी को भी रोका जाए। इसके बाद सभी अधिकारी डीएम कार्यालय पहुंचे और मौके की स्थिति की जानकारी दी। डीएम प्रेरणा शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए थे। एनएचएआई द्वारा मेरठ-मुरादाबाद मार्ग का चौड़ीकरण टाटा कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इस पुल में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। साथ ही कुछ दीवारें भी जर्जर हैं। पुल की मरम्मत होने के बाद वाहन स्वामी आसानी से इस से गुजर सकेंगे।

इन क्षेत्रों को जोड़ता हैं पुल
गढ़-मेरठ संपर्क मार्ग के अलावा यह गांव दौताई, पोपाई, मानकचौक, हिरणपुरा, लोदीपुर सोभन, लोदीपुर छपका, नानपुर, खिलवाई, जनूपुरा समेत एक दर्जन से अधिक गांवों को किठौर, शाहजहांपुर मेरठ को आपस में जोड़ता है।

रूट का डायवर्जन किया
पुल की मरम्मत के दौरान सभी प्रकार के बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। भारी वाहन वाहन मेरठ से हापुड़ होकर निकलेंगे। जबकि, हल्के वाहनों का संचालन जारी रहेगा। नहर के पास बनी पटरी से इन वाहनों को निकाला जाएगा। जो आगे चलकर शाहपुर वाले रोड पर मिलेगा। इसके अलावा स्थानीय स्थिति को देखते हुए वाहनों को सिंभावली नहर की पटरी से भी निकाला जा सकता है। कुल मिलाकर मेरठ गढ़ मार्ग पर चलने वाले वाहनों को कुछ दिन खासी दिक्कत उठानी पड़ सकती है।

क्या बोले अधिकारी?
टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुखबीर सिंह ने बताया कि करीब 60 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण होना है। इसी सप्ताह शनिवार से पुल को बंद करने की तैयारी है। रूट डायवर्जन और अन्य कार्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारी देखेंगे। रूट डायवर्जन के साथ ही पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यातायात पुलिस ने एडवाईजरी की जारी 
हापुड में गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ मार्ग पर गांव दौताई नहर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पुल के निर्माण के लिए 4 मई की सुबह 06:00 बजे से 20 मई की शाम 6 बजे तक निम्नानुसार वाहनों का डायवर्जन रहेगा।
  1. मेरठ की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा और मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन किठौर से हापुड़ होते हुए गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा और मुरादाबाद की ओर जाएंगे।
  2. मेरठ की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा और मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहन (बस और भारी वाहनों को छोडकर) दौताई पुलिया से करीब 500 मीटर पहले बायीं तरफ हसूपुर रोड होते हुए शाहपुर चौधरी पुलिया होते हुए नहर हर पटरी के रास्ते गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जायेंगे।
  3. मेरठ की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा और मुरादाबाद की ओर जाने वाली रोडवेज बसें लोधीपुर सोवन से दाहिनी तरफ मुडकर फत्तापुर, भोवापुर, ब्रहमगढी, बक्सर होते हुए गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाएंगी।
  4. गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें नए बाईपास होकर बक्सर पुल की नीचे से बक्सर, ब्रहमगढी, भोवापुर, फत्तापुर और लोधीपुर सोवन होते हुए मेरठ की ओर जाएंगी।
  5. गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ की ओर जाने सभी प्रकार के हल्के वाहन दौताई पुलिया (निर्माणाधीन पुलिया) से दाहिनी तरफ नहर की पटरी होते हुए शाहपुर चौधरी पुलिया से बाए हसूपुर रोड होते हुए गढ़मुक्तेश्वर-मेरठ मार्ग से मेरठ की ओर जाएंगे।
  6. गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ की ओर जाने सभी प्रकार के भारी वाहन नए बाईपास होते हुए ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर मेरठ की ओर जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.