हापुड़ रामलीला में रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला बनकर तैयार, देखने को उमड़ रही लोगों की भीड़

विजयदशमी की तैयारी : हापुड़ रामलीला में रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला बनकर तैयार, देखने को उमड़ रही लोगों की भीड़

हापुड़ रामलीला में रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला बनकर तैयार, देखने को उमड़ रही लोगों की भीड़

Tricity Today | हापुड़ में रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला बनकर तैयार

Hapur News : शहर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में श्रीरामलीला का मंचन चल रहा है। दशहरा में भी अब मात्र एक दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में समिति की तरफ से रावण दहन के लिए पुतलों को बनाकर तैयार करा दिया गया है। वहीं रामलीला का मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

क्या बोले समिति के अध्यक्ष?
श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बताया कि रावण का पुतला 65, कुंभकरण का 60 और मेघनाद का पुतला 55 फीट का बनाया गया है। कई पीढ़ियों से पुतले बनाने का कार्य कर रहे रामपुर के रहने वाले कारीगर ने बताया कि इस समय तीनों पुतले बनाने की लागत करीब ढाई लाख रुपये आ रही है। वहीं करीब पांच वर्ष पूर्व यह लागत एक लाख 80 हजार के करीब होती थी। उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर वह करीब 45 से 50 पुतले बना देते हैं। इस दौरान करीब 30 लोग कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि वह सभी पुतले अपने गांव में ही तैयार करके रामलीला मंचन में भेज देते हैं।

यहां भी तैयारी हुई पूरी
वहीं पिलखुवा के रामलीला मैडम में भी मंचन चल हो रहा है।एक परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी रामलीला में पुतला बनाने का कार्य कर रहा है। पहले दादा फिर पिता और अब स्वयं पुतला बनाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे कारीगर 14 वर्ष की आयु से अपने पिता के साथ पुतला बना रहे हैं। तब से इसी कार्य से आजीविका चला रहे हैं। तेजी से बढ़ रही महंगाई का असर भी उनके काम पर पड़ता है। पिछले वर्ष तक वह रावण कुंभकर्ण व मेघनाद का पुतला बनाने में डेढ़ लाख लेते थे लेकिन, इस बार वह तीनों पुतले के 2 लाख रुपये रामलीला समिति से ले रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.