Hapur News : ईद-उल-फितर का त्यौहार जिले में परम्परागत तरीके से मनाया जा रहा है। गुरुवार की सुबह ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज़ शहर क़ाज़ी मुफ्ती मक़सूद आलम क़ासमी ने पढ़ाई। नमाज़ के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई। वहीं, इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
मतदान में हिस्सा लेने की अपील
शहर क़ाज़ी मुफ्ती मक़सूद आलम क़ासमी ने कहा कि ईद का त्यौहार हमें अल्लाह ने रमज़ान उल मुबारक के रोजे रखने की खुशी में अता किया है। हम सभी आपस में मिल जुलकर इस त्यौहार को मनाएं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी खुशनसीबी है कि ईद के त्यौहार के बाद लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस पर्व को भी राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाते हुए मतदान में हिस्सा जरूर लें और अपने सब काम छोड़ते हुए मतदान वाले दिन अपना वोट जरूर डालें। इस दौरान नायब शहर काज़ी मौलाना मोहम्मद असअद कासमी ने कहा कि ईद की खुशी में अपने मिलने जुलने वालों को भी शामिल करें।
ईदगाह में पढ़ी गई नमाज़
वहीं, ईद की नमाज को लेकर ईदगाह कमेटी और प्रशासन ने बार-बार ऐलान किया कि कोई भी सड़क पर नमाज ना पढ़े और लोगों ने भी ईद की नमाज़ ईदगाह के अंदर ही नमाज़ अदा की। जिन लोगों को ईदगाह में जगह नहीं मिली। उन्हें ईदगाह के आसपास की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की, साथ ही शहर की 54 मस्जिदों में भी शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, सीओ वरुण मिश्रा, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पालिकाध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह, बबलू त्यागी और पूर्व ब्लाक प्रमुख तेजपाल आदि मौजूद थे।