HapurNews : जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। परिवार में कोई सदस्य न होने और बीमारी से परेशान एक 68 वर्षीय बुजुर्ग ने एक युवती से निकाह कर लिया। जिसके बाद युवती ने बुजुर्ग को झांसा देकर लाखों रुपये और करोड़ों की संपत्ति हड़प ली। मामले में एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने पत्नी समेत उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, मोहल्ला कोटला मेवातियान के 68 वर्षीय हाजी इनाम इलाही कुरैशी मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि काफी साल पहले उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है और उनकी कोई संतान भी नहीं है। परिजनों के कहने पर उन्होंने बीमारी के चलते उन्होंने गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली अजरा परवीन से निकाह कर लिया था। जिसके बाद अजरा परवीन उनकी सेवा करने लगी। शुगर की बीमारी के कारण वह ज्यादातर नींद में रहने लगे। उनका आरोप है इसका फायदा उठाकर अजरा परवीन ने उनकी 400 वर्ग गज में बनी कोठी को अपने नाम करा लिया और इसके बाद पत्नी उन्हें गाजियाबाद ले गई।
आरोपियोंनेदीधमकी
जिसके बाद पत्नी अजरा की बातों में आकर उन्होंने शालीमार गार्डन साहिबाबाद में एक फ्लैट ख़रीद लिया। जिसमें वह पत्नी के साथ रहने लगे। कुछ समय पहले पत्नी का बड़ा भाई अजमत, बहन शबनम और एक परिचित उनके फ्लैट पर आए। जहां पीड़ित ने पत्नी की बातों में बुजुर्ग ने सभी को 650 ग्राम सोना और कारोबार के लिए 20 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद एक फ्लैट बैंक के माध्यम से आरोपियों के नाम करा दिया, आरोप है फ्लैट की खरीद-फरोख्त में असलम ने 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली।मामले की जानकारी पर आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।
क्याबोलीपुलिस
सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर इमके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।