Encounter Between Hapur Police And Cow Herders Late Night One Cow Herder Injuredencounter Between Hapur Police And Cow Herders Late Night One Cow Herder Injured
हापुड़ से बड़ी खबर : रात में अंधेरे में हो रही थी गौकशी, पुलिस पहुंची तो हुई मुठभेड़
Tricity Today | देर रात कपूरपुर पुलिस और गौकशों के बीच बझेडा कलां के जंगल में मुठभेड़ हो गई
Hapur News : सरकार और पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है। यहां देर रात कपूरपुर पुलिस और गौकशों के बीच बझेडा कलां के जंगल में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दो फरार हो गए। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला
पिलखुवा सर्किल के डीएसपी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन गौकश जिंदा गौवंश लेकर बझेड़ा कलां के जंगल में गौकशी की फिराक में हैं। इस सूचना पर कपूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गौकश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। घायल को सीएचसी धौलाना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
यह हुआ बरामद
डीएसपी ने बताया कि घायल गौकश के कब्जे से पुलिस ने एक प्रतिबंधित जीवित पशु, अवैध असलहा, जिंदा और खोखा कारतूस, एक बाइक एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में घायल गौकश ने अपना नाम शकील पुत्र सदाकत निवासी ग्राम बझेड़ा कलां थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ बताया है। गिरफ्तार बदमाश के दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है।
शातिर किस्म का अपराधी है घायल बदमाश
डीएसपी का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश शकील शातिर किस्म का गौकश अपराधी है। उसके विरुद्ध गोकशी और गुंडा अधिनियम आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।