Tricity Today | हापुड़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
HapurNews : थाना धौलाना पुलिस और बदमाशों के बीच चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस टीम बदमाश की गोली से बालबाल बच गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वही अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश से सेवानिवृत्त दरोगा के घर से चोरी हुई बंदूक को पुलिस ने बरामद किया है।
क्याहैपूरामामला
धौलाना सर्किल की डीएसपी अनीता चौहान ने बताया कि धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ देहरा निधावली मार्ग की नहर पटरी पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश कर रहे थे। पुलिस टीम ने इसी बीच देखा कि बाइक सवार दो संदिग्ध बंदूक लेकर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया को आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल होकर गिर गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराकर उसके कब्जे से बंदूक और बाइक बरामद कर ली।
आरोपीपरहैमुकदमेदर्ज
डीएसपी ने बताया कि घायल बदमाश गांव सालेपुर कोटला का रहने वाला रिजवान है। पकड़े गए बदमाश पर 2 दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया बदमाश ने 16 सितंबर को गांव थाना हाफिजपुर क्षेत्र के भटियाना में रिटायर्ड दरोगा के यहां डबल बैरल बंदूक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी है।